हाथ में हाथ रखते ही कोई भी पेमेंट हो जाएगी; चीन जाकर पाकिस्तानी हैरान रह गए, बोले- “हम 2050 में पहुंच गए!”…
पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर राणा हमजा सैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम वीडियो में दिख रहा है कि चीन ने कैसे हथेली लगाने भर से…
पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर राणा हमजा सैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम वीडियो में दिख रहा है कि चीन ने कैसे हथेली लगाने भर से पेमेंट का सिस्टम डेवलप कर लिया है। इस क्लिप को झुझौउ में फिल्माया गया है।
इसमें दिखता है कि सैफ और उसके दोस्त किराने की दुकान से खरीदारी करने के बाद अपनी हथेलियों का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट कर रहे हैं। इस दौरान वे सभी हैरान रह जाते हैं और कहते हैं कि चीन तो 2050 में पहुंच गया है।
वीडियो में दिख रहा है कि रात का वक्त है। सैफ बताते हैं कि रात के 2 बज रहे हैं और वे लोग इस वक्त चीन के झुझौउ शहर में हैं।
सैफ के साथ 4-5 और लोग नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वे यहां पर हथेली के जरिए होने वाला पेमेंट सिस्टम देखने आए हैं।
इसके लिए आपको किसी कार्ड की जरूरत नहीं होती। अगर आप अपना मोबाइल भूल हो गए हों तो भी पेमेंट किया जा सकता है।
हालांकि, उसके लिए आपको अपनी हथेली का प्रिंट पहले से रजिस्टर्ड कराना पड़ता है। यह सिस्टम आपको पूरे चीन में मिल जाएगा।
डिवाइस पर हथेली रखते ही हो गया पेमेंट
वीडियो क्रिएटर्स किराने की दुकान के अंदर जाते हैं। वहां से कुछ सामान लेते हैं और उनमें से एक शख्स पेमेंट के लिए अपने हथेली का इस्तेमाल करता है।
डिवाइस पर हथेली रखते ही पेमेंट हो जाता है जिसमें ओके लिखकर भी आता है। साथ ही, दुकानदार इशारे में बोलता है कि पैसे मिल चुके हैं।
ये देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। एक और व्यक्ति इसी डिवाइस के जरिए पेमेंट करता है और उसके भी हथेली रखते ही भुगतान हो जाता है।
यह देखकर क्रिएटर्स बड़े रोमांचिक होते हैं और चीन की इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी की जमकर तारीफ करते हैं।
The post हाथ में हाथ रखते ही कोई भी पेमेंट हो जाएगी; चीन जाकर पाकिस्तानी हैरान रह गए, बोले- “हम 2050 में पहुंच गए!”… appeared first on .