छत्तीसगढ़-कोरबा में ज्वेलर्स कर्मी ने फांसी लगाई, ‘मैं अपनी जिंदगी से परेशान होकर दे रही हूं जान’

कोरबा. कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत मानस नगर बस्ती में 22 वर्षीय भगवती यादव ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतिका भगवती यादव लाश उसके कमरे में…

छत्तीसगढ़-कोरबा में ज्वेलर्स कर्मी ने फांसी लगाई, ‘मैं अपनी जिंदगी से परेशान होकर दे रही हूं जान’

कोरबा.

कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत मानस नगर बस्ती में 22 वर्षीय भगवती यादव ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतिका भगवती यादव लाश उसके कमरे में मिली है। वह ज्वेलर्स की दुकान पर काम करती थी सुबह उठने के बाद वह आज काम में नहीं जाने की बात कह कर घर पर बैठी हुई थी 12:00 बजे लगभग घर के बाकी सदस्य कम पर गए हुए थे महिलाएं अपने काम पर लगी हुई थी अचानक वह अपने कमरे के अंदर गई और फांसी लगाकर जान दे दी।

जब परिजनों की नजर बंद कमरे पर पड़ी तब उन्हें कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई और दरवाजा तोड़ा इस दौरान भगवती यादव की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। भगवती यादव की मौत हो चुकी थी इस घटना के बाद घर पर कोहराम मच गया और परिजन की पुकार मचाने लगे। इस घटना के बाद बस्ती वालों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच कार्यवाही शुरू करते हुए मृतिका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें मृतिका भगवती ने लिखा है कि आई लव यू फैमिली, मैं परेशान हो गई हूं और जीना नहीं चाहती दादा दादी मम्मी पापा भाई बहन सभी से माफी चाहती हूं। मुझे माफ करना मैं खुदकुशी कर रही हूं और इसकी जिम्मेदार स्वयम हु। परिजनों की माने तो वह कुछ दिनों से परेशान थी लेकिन पूछे जाने पर कुछ भी नहीं बताती थी काम पर जाती थी और घर वापस आ जाती थी उन्हें लगा कि रोज की तरह सामान्य होगा लेकिन उन्हें क्या पता था कि भगवती या घातक कदम उठाएगी। सीएसईबी चौकी पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतिका के मोबाइल को भी जप्त किया है।