भोपाल से इंजीनियरिंग कर रहे छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

बीना झांसी रेलवे ट्रैक के मोहासा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही भानगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस…

भोपाल से इंजीनियरिंग कर रहे छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

बीना झांसी रेलवे ट्रैक के मोहासा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही भानगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के जेबों की तलाशी ली तो उसके पास से भोपाल-दिल्ली ट्रेन का जनरल कोच का टिकट मिला। युवक की पहचान अवधेश पिता झल्लू लाल चौधरी (29) निवासी शक्तिनगर दमोह के रूप में हुई। युवक भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।आशंका जताई जा रही है कि छात्र की ट्रेन से गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीना रवाना किया। मृतक अवधेश के पिता बीना जीआरपी में थाना प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में इंदौर में पदस्थ हैं।वहीं, अवधेश का भाई राजेश अहिरवार बीना के आगासौद थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। युवक किस ट्रेन से कैसे गिरा, पुलिस इसकी जांच कर रही है।