आधी रात को तेज रफ्तार स्कूटर नाले की पुलिया से टकराई, एक की मौत

भोपाल। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में बीती रात तेज रफ्तार से जा रहे एक्सिस स्कूटर सवार दो युवक नाले की पुलिस से टकरा गए। घटना में वाहन…

आधी रात को तेज रफ्तार स्कूटर नाले की पुलिया से टकराई, एक की मौत

भोपाल। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में बीती रात तेज रफ्तार से जा रहे एक्सिस स्कूटर सवार दो युवक नाले की पुलिस से टकरा गए। घटना में वाहन चला रहे युवक की घातक चोंटे आने से जान चली गई, वही उसके साथी को मामूली चोंटे आई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीत रात करीब पौने तीन बजे पीपूल्स हॉस्पिटल से डॉक्टर बागड़े द्वारा सूचना दी गई थी कि सड़क हादसे में घायल दो युवको को अस्पताल लाया गया था, जिनमें एक की मौत हो गई है, और दूसरा युवक मामूली घायल है। सूचना मिलने पर अस्पातल पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक से पूछताछ की। उसने बताया कि मृतक जनता नगर करोंद निवासी अजय सेन पिता टीकाराम सेन (22) था जो ट्रक चलाता था। बुधवार-गुरुवार की रात अजय दो पहिया वाहन से बायपास से अपने घर लौट रहा था। स्कूटर पर उसके साथ उसका घायल साथी पीछे बैठा हुआ था। दोस्त ने बताया कि अजय काफी तेज स्कूटर चला रहा था। हालांकि उसने अजय को स्कूटर संभलकर चलाने का भी कहा था, लेकिन अजय ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। जैसै ही दोनो भानपुर ब्रिज के पास पहुंचे वहॉ गाड़ी चलाते समय अजय सड़क पर शराब के नशे में पड़े एक व्यक्ति को देख पीछे मुड़कर उससे कुछ कहने लगा। उसह दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी तेज स्पीड में बेकाबू होकर नाले की पुलिया की दीवार में जा घुसी। हादसे में गाड़ी चला रहे अजय को सिर, सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सो में गंभीर चोट आई थी, जबकि दोस्त मामूली रुप से घायल हुआ था। बेसूध हालत में दोस्त उसे जैसै-तैसै इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जांच कर रही है।