नतीजे घोषित होते ही कर्मचारी संघों ने किया आंदोलन का ऐलान

भोपाल । आम चुनाव के नतीजे घोषित होते ही कर्मचारी संगठन भी सक्रिय में हो गए हैं। इसी पल का इंतजार कर रहे कई कर्मचारी संघों ने आंदोलन की घोषणा…

नतीजे घोषित होते ही कर्मचारी संघों ने किया आंदोलन का ऐलान

भोपाल । आम चुनाव के नतीजे घोषित होते ही कर्मचारी संगठन भी सक्रिय में हो गए हैं। इसी पल का इंतजार कर रहे कई कर्मचारी संघों ने आंदोलन की घोषणा भी कर दी है। इनमें रेगुलर और नॉन रेगुलर कर्मचारियों के अलग-अलग कैडर के तीन संगठन शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल नहीं होने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने 10 जून को रैली निकालने की घोषणा की है। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के पीडी खैरवार और सुनील सिंह परिहार ने बताया कि भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में अतिथि शिक्षक रैली निकालेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सभी कलेक्टरों को सौंपे जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि अतिथि शिक्षकों को निकाला नहीं जाएगा। इसके बावजूद कई अतिथि शिक्षकों को हटा दिया गया। हमें अब तक 3 महीने का मानदेय भुगतान में नहीं हुआ है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा 9 जून को रवींद्र भवन में अध्यापक शिक्षक प्रांतीय सम्मेलन बुलाया गया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल ने बताया कि सम्मेलन में कुछ मंत्री भी मौजूद रहेंगे। उनके सामने मांगें और समस्याएं रखी जाएंगी।
मप्र कर्मचारी मंच की बैठक में 9 जून को रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक खेल परिसर 74 बंगला में हुई। आंदोलन में स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी , अंशकालीन कर्मचारी, पंचायत चौकीदार , नल जल चालक, वन सुरक्षा श्रमिक शामिल होंगे।