चार संभागों के इन जिलों में बारिश के आसार, चलेगी तेज हवाएं

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी हवाओं के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के…

चार संभागों के इन जिलों में बारिश के आसार, चलेगी तेज हवाएं

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी हवाओं के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है, लेकिन दोपहर की गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। बुधवार को प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं सबसे गर्म डोंगरगढ़ जिला रहा है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक प्रदेश में एक दो जगह पर गरज चमक और तेज हवा चलने की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इससे प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही भरपूर मात्रा में नमी हवाओं के वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यही वजह है कि प्रदेश में बारिश के साथ तेज अंधड़ चलने की संभावना है।मौसम एक्सपर्ट के अनुसार गुरुवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के रायगढ़, बलौदा बाजार राजनंदगांव, कांकेर, रायपुर, बिलासपुर, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, कबीरधाम और कोंडागांव समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।