आचार संहिता खत्म: फिर से शुरू होगी CM- महापौर हेल्पलाइन और जनसुनवाई, अब नहीं लेनी पड़ेगी बैंड-बाजों के लिए परमिशन

लोकसभा चुनावों के चलते 16 मार्च से लगाई गई आदर्श आचार संहिता  6 जून को समाप्‍त हो जाएगी। सभी सरकारी प्रतिबंध हट जाएंगे। अब न तो बैंड-बाजा के लिए SDM…

आचार संहिता खत्म: फिर से शुरू होगी CM- महापौर हेल्पलाइन और जनसुनवाई, अब नहीं लेनी पड़ेगी बैंड-बाजों के लिए परमिशन

लोकसभा चुनावों के चलते 16 मार्च से लगाई गई आदर्श आचार संहिता  6 जून को समाप्‍त हो जाएगी। सभी सरकारी प्रतिबंध हट जाएंगे।

अब न तो बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेनी पड़ेगी और न ही शहर में धारा 144 लागू (section 144) रहेगी। पिछले 82 दिनों से बंद हुई जनसुनवाई एक बार फिर शुरू हो जाएगी।

बनेंगे नए राशन कार्ड, शुरु होगी नई पेंशन स्कीम

आज से आदर्श आचार संहिता  हटने के बाद नए राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही नई पेंशन स्कीम भी शुरू हो जाएगी। रेडक्रॉस से मिलने वाली सहायता राशि भी मिलने लगेगी।

साथ ही CM हेल्पलाइन और महापौर हेल्पलाइन भी शुरू कर दी जाएगी।

10 हजार शस्त्र लाइसेंस हो गए थे सस्पेंड

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो गई थी। जिसके चलते राजधानी के करीब 10 हजार से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए थे। जिसकी वजह से शस्त्रों को अपने नजदीकी थानों में जमा करवा दिया गया था।

सरकारी कर्मचारियों के अवकाश से हटेगी रोक

आचार संहिता लागू होते ही सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई थी। इस बीच अवकाश के लिए कलेक्टर से अनुमति ली जा रही थी। अब आज से अवकाश पर लगी रोक भी  हट जाएगी।