चुनाव परिणाम से पहले  ही कांग्रेस ने डेढ़ लाख लड्डू का ऑर्डर दिया

बालाघाट। मंगलवार यानी कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। राजनीतिक पार्टियां अभी से अपनी-अपनी विजय के दावों के साथ जश्न की तैयारि‍यों में जुट गई हैं।इसी…

चुनाव परिणाम से पहले  ही कांग्रेस ने डेढ़ लाख लड्डू का ऑर्डर दिया

बालाघाट। मंगलवार यानी कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। राजनीतिक पार्टियां अभी से अपनी-अपनी विजय के दावों के साथ जश्न की तैयारि‍यों में जुट गई हैं।इसी क्रम में बालाघाट में कांग्रेस ने एक लाख वोट के अंतर से जीतने का दावा किया है। इसे लेकर कांग्रेस ने नागपुर के एक होटल में डेढ़ लाख बूंदी के लड्डू का ऑर्डर भी दे दिया है। वहीं, ढोल-नगाड़ों और डीजे के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक बैंड पार्टी को बुक किया है।वहीं, अगर भाजपा की बात करें तो भगवा पार्टी ने काउंटिंग में अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने के लिए बैठकें की। रविवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जमघट नजर आया। विजयी होने के दावे के साथ बीजेपी ने जश्न मनाने के लिए बैंड पार्टी, हलवाई से लेकर फूल-मालाओं के विक्रेताओं को बुक किया है और तैयार रहने को कहा है।इधर, रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रेसवार्ता कर शनिवार शाम को सामने आए विभन्नि मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल परिणामों को भ्रामक बताया। सम्राट सिंह सरस्वार ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी फर्जी पूर्वानुमान बताकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करना चाहते हैं, लेकिन इस बार उनका ये पैंतरा काम नहीं आएगा।